This website uses cookies to ensure you get the best experience.

जिलाधिकारी निशा अनंत ने किया ताला स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय और मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी निशा अनंत ने किया ताला स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय और मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मि

ब्रेकिंग न्यूज

  •  08 Jul 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  60
  •  1

जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज ताला स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय और जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएम किसान सम्मान निधि प्रकोष्ठ का भी जायजा लिया, जहां उप कृषि निदेशक अमेठी ने जानकारी दी कि जनपद में 303,923 कृषक पंजीकृत हैं, जिनमें से 224,154 किसानों का भूलेख अंकन, ईकेवाईसी, और आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।

बचे हुए किसानों के भूलेख अंकन, ईकेवाईसी, और आधार सीडिंग के लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने पीएम किसान प्रकोष्ठ में उपलब्ध शिकायती पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि अपात्रता की स्थिति में संबंधित किसान की अपात्रता का अंकन अवश्य किया जाए और ओपेन सोर्स के माध्यम से लंबित 1,842 आवेदन को तीन दिवस में निस्तारित किया जाए।

जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार से जुड़े भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया और सफाई तथा सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। स्थापना कक्ष में जिलाधिकारी ने लिपिक से जनपद में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी ली और लेखा कक्ष में उपस्थित पटल प्रभारी से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली (पीएफएमएस और यूपीकोष), एनएफएसएम और तिलहन योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

उप कृषि निदेशक ने कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की प्रक्रिया (ई-लॉटरी) के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात, जिलाधिकारी ने जनपदीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया, जहां अध्यक्ष ने मृदा परीक्षण के विभिन्न पहलुओं जैसे पीएच मान, नाइट्रोजन, फास्फोरस, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन, और पोटाश के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने जांच विधि के संबंध में पोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित संविदाकर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया और कार्यालय के बाहर वृक्षारोपण और सफाई कराने के निर्देश दिए।

  अमेठी   जिलाधिकारी-निशा-अनंत   ताला   उप-कृषि-निदेशक-कार्यालय   मृदा-परीक्षण-प्रयोगशाला   आकस्मिक-निरीक्षण   पीएम-किसान-सम्मान-निधि   कृषक-पंजीकरण   भूलेख-अंकन   ईकेवाईसी   आधार-सीडिंग   शिकायती-पंजिका   भण्डार-कक्ष   ऑनलाइन-भुगतान-प्रणाली   पीएफएमएस   यूपीकोष   एनएफएसएम   तिलहन-योजना   कृषि-यंत्र-अनुदान   ई-लॉटरी   वृक्षारोपण   Amethi   District-Magistrate-Nisha-Anant   Tala   Deputy-Director-of-Agriculture-Office   Soil-Testing-Laboratory   surprise-inspection   PM-Kisan-Samman-Nidhi   farmer-registration   land-record-marking   eKYC   Aadhaar-seeding   complaint-register   storage-room   online-payment-system   PFMS   UP-Treasury   NFSM   oilseed-scheme   agricultural-equipment-subsidy   e-lottery   tree-plantation

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें