This website uses cookies to ensure you get the best experience.

लॉरेंस गैंग को बड़ा झटका: अमेरिका में अनमोल बिश्नोई गिरफ्तार, भारत लाने की कवायद तेज

लॉरेंस गैंग को बड़ा झटका: अमेरिका में अनमोल बिश्नोई गिरफ्तार, भारत लाने की कवायद तेज

ब्रेकिंग न्यूज

  •  20 Nov 2024
  •  शिवंलेख
  •  13 Min Read
  •  24
  •  6

ब्रेकिंग न्यूज: लॉरेंस बिश्नोई के नाम ने तो पहले ही पूरे देश में गदर मचाया हुआ है जहां कहीं देखो यही सुनने में आता है कि लॉरेंस के नाम पर किसी ने फोन किया धमका दिया किसी ने मैसेज किया धमका दिया कहीं लॉरेंस का कोई आदमी निकला कोई खुद को लॉरेंस का आदमी बताने लगा लेकिन अब मामला इंटरनेशनल हो चुका है और इस चर्चा में एक नाम और जुड़ गया है और वह नाम है लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का जो अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ा गया है

इसे लॉरेंस गैंग के लिए बहुत बड़ा झटका भी माना जा रहा है क्योंकि जेल में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की पूरी कमान एक तरह से अनमोल बिश्नोई ही संभाल रहा था 

सूत्रों का दावा है कि भारत से जुड़े किसी केस में अनमोल बिश्नोई को डिटेन नहीं किया गया है अनमोल बिश्नोई के पास मिले दस्तावेजों में में कुछ कमी पाई गई जिसके बाद पिछले गुरुवार को कैलिफोर्निया में उसे पकड़ा गया सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि भारतीय जांच एजेंसियां अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी एजेंसीज के संपर्क में है और उसे भारत लाने की संभावनाएं तलाशी जा रही है अमेरिका की तरफ से तो सीधा जवाब नहीं मिला

अनमोल के पास भारतीय पासपोर्ट था पासपोर्ट में उसका नाम भानु लिखा हुआ था भारतीय एजेंसी के अधिकारियों ने एफबीआई को भारत में किए गए अनमोल विश्नोई के गुनाहों की जानकारी दे दी है साथ ही अलग-अलग राज्यों में किए गए उसके जुर्म और एनआईए के उस डोजियर की कॉपी भी सौंपी है जिसमें उसे ₹10 लाख का भगोड़ा आतंकी करार दिया है पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल सलमान खान के घर गैलेक्सी पर शूटआउट और बाबा सिद्धीकी केस में अनमोल बिश्नोई की भूमिका की एफबीआई को जानकारी दी गई है

इसी मामले में गोल्डी बरार को भी अमेरिकी एजेंसियों ने पकड़ा था लेकिन उसके बाद उसे छोड़ दिया था एजेंसी के सूत्र के मुताबिक जब भी कोई अपराधी अमेरिका में फर्जी दस्तावेजों के साथ दाखिल होता है तो कई बार वो जानबूझकर अमेरिकी जांच एजेंसियों के सामने पेश होता है एजेंसियों के सामने पेश होने के बाद वो राजनीतिक शरण के लिए अप्लाई करता है अनमोल विश्नोई ने अपने वकीलों के जरिए राजनीतिक शरण के लिए अर्जी दी है एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक अनमोल अभी भारत आएगा इसकी कोई संभावना दूर दूर तक नजर नहीं आती है और ना ही अमेरिका की एजेंसी अनमोल को किसी और देश को सौंपने जा रही है ऐसे में ऐसे में कई सवाल अब खड़े हो सकते हैं

अनमोल बिश्नोई का अमेरिका में पकड़ा जाना बड़ी बात इसलिए भी है क्योंकि मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल बिश्नोई का ही नाम आया था इसके अलावा सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी अनमोल बिश्नोई ने ही करवाई

अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूरा कामकाज संभालता है सारे शूटर्स अनमोल बिश्नोई के कहने पर ही भर्ती होते हैं और शूटर्स को टारगेट भी अनमोल बिश्नोई के इशारे पर ही किया जाता है मुंबई में जैसे-जैसे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे लॉरेंस गैंग और अनमोल बिश्नोई पर बड़े-बड़े खुलासे भी हो रहे

अब तक जो बातें सामने आई हैं उनमें आप सबसे ज्यादा जिस बात को हैरान रह जाएंगे वो यह है कि हत्या को अंजाम देने के लिए एक मल्टीनेशनल कंपनी की तरह लॉरेंस गैंग ने काम किया एक स्पेशल 26 टीम तैयार की गई जिसकी पूरी जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने संभाली अमेरिका में बैठे-बैठे अनमोल बिश्नोई ने कई महीनों की मशक्कत के बाद 26 स्पेशल शूटर्स की टीम तैयार की इस टीम में भर्ती करने के लिए शूटर्स बकायदा शूटर्स के ऑनलाइन इंटरव्यू हुए इस टीम में पंजाब यूपी राजस्थान महाराष्ट्र और हरियाणा से शूटर्स भर्ती किए अनमोल बिश्रोई ने ने महाराष्ट्र में शूटर्स का इंतजाम किया गोल्डी बराड ने पंजाब में रोहित गोदारा ने यूपी राजस्थान और हरियाणा में शूटर्स अरेंज की इंटरव्यू हुआ इन लोगों का और उसके बाद स्पेशल 26 में महाराष्ट्र से 14 पंजाब से चार यूपी से छह राजस्थान से एक और हरियाणा से एक शूटर भर्ती किया गया

शूटर्स को फंडिंग का पूरा जिम्मा अनमोल बिश्नोई ने संभाला जिसमें शूटर्स के रुकने खाने पीने और ट्रैवल का खर्च शामिल था इसके लिए करीब ₹ 1 करोड़ का बजट रखा गया इस इसके साथ ही शूटर्स तक हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ने ही संभाली साथ ही सेलेक्ट किए गए शूटर्स को अनमोल बिश्नोई ने सिग्नल ऐप पर बाबा सिद्दीकी की फोटो और डिटेल भेजी

सूत्रों का दावा है कि हत्याकांड को अंजाम देने से पहले शूटर्स ने सितंबर में महाराष्ट्र के रायगढ़ में फायरिंग की प्रैक्टिस तक की

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 20 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिनसे पूछताछ में हत्याकांड से जुड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं और धीरे-धीरे यह साफ होता जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टर माइंड है

अनमोल बिश्नोई को जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड माना जाता है लॉरेंस बिश्नोई ने करीब 12 साल से वो जेल में बंद है ऐसे में माना जाता है कि गैंग की असली कमान अनमोल बिश्नोई ही संभालता है लेकिन उसने खुद को गैंग में हमेशा नंबर दो पर रखा है इसलिए गैंग के लोग लॉरेंस बिश्नोई को गुरुजी और अनमोल बिश्नोई को छोटे गुरुजी या छोटा डॉन कहते है

वैसे तो अनमोल बिश्नोई एनआईए के दो मामलों समेत 17 मामलों में वांटेड उसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी है और उसकी गिरफ्तारी पर ₹10 लाख का इनाम है लेकिन जिन बड़े मामलों की वजह से अनमोल बिश्नोई सुर्खियों में आया उनकी अगर बात करें तो

पहला नाम तो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ही है  पिछले महीने 12 अक्टूबर को मुंबई में बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ था तीन गोलियां उन्हें मारी गई थी और हमले में जो शूटर शामिल थे वह सभी अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे हत्या से पहले सोशल मीडिया पर बातचीत सभी की हुई थी और आपस में बातचीत सिग्नल एप् के जरिए हुई यह सब मामले में पकड़े गए आरोपियों से मुंबई पुलिस की पूछताछ में हुआ

दूसरा बड़ा मामला सलमान खान के घर पर फायरिंग का है यह भी सीधे अनमोल बिश्नोई से जुड़ा है इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई जिसमें अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया

तीसरा बड़ा मामला सिद्धू मूसेवाला मर्डर का है 29 मई 2022 को सिंगर मूसेवाला की सरेआम बीच सड़क पर हत्या हुई थी आरोप लगा कि लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड अंजाम दिया

सूत्रों के मुताबिक अनमोल बिश्नोई भारत में खुद की जान को खतरा और झूठे मामलों में फंसाने की आड़ लेकर अमेरिका में ही शरण देने या भारत ना भेजने की कोशिश में लगा है एक बार जब शरण को लेकर सारी बातें साफ हो जाएंगी उसके बाद ही अमेरिकी अदालत ये फैसला करेगी कि अनमोल विश्नोई को भारत डिपोर्ट किया जाए या फिर नहीं हालांकि भारत और अमेरिका के बीच पहले ही प्रत्यर्पण संधि है

लेकिन अड़चन एक नहीं है दूसरी अड़चन है कनाडा कनाडा भी अनमोल को सौंपने की मांग कर सकता है अमेरिका और कनाडा के बीच भी ना सिर्फ प्रत्यर्पण संधि है बल्कि दोनों के रिश्ते भी काफी अच्छे हैं वैसे भी अमेरिका में पकड़े जाने से पहले अनमोल विश्नोई के बारे में यही कहा जा सकता है कि वह भारत से भागकर कैनेडा ही गया था और वहीं रह रहा था निज्जर हत्याकांड के बाद अनमोल विश्नोई कनाडा से अमेरिका पहुंच गया था ऐसे में अब कनाडा उसकी मांग कर सकता है तो देखना होगा कि इस मामले में अब आखिर अमेरिकी प्रशासन क्या फैसला लेता है

  gangster-lawrence-bishnoi   gangster-anmol-bishnoi   anmol-bishnoi-inside-story   who-is-anmol-bishnoi   fake-documents   United-States-Citizenship-and-Immigration-Services   Baba-Siddique-murder-case   NCP-leader   Mumbai-Police   NIA   FBI   गैंगस्टर-अनमोल-बिश्नोई   लॉरेंस-बिश्नोई   बाबा-सिद्दीकी-मर्डर-केस   अमेरिका   सिद्धू-मूसेवाला   सलमान-खान   यूएस-इमिग्रेशन-डिपार्टमेंट   एफबीआई

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें