This website uses cookies to ensure you get the best experience.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की समस्याएं, कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की समस्याएं, कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं

ब्रेकिंग न्यूज

  •  30 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  48
  •  1

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याओं को समझा और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

शाहजहांपुर की शिकायतों पर नाराजगी

इस दौरान शाहजहांपुर जिले से सबसे अधिक शिकायतें आईं, जिनमें अधिकांश जमीन कब्जा और पैमाइश में हीलाहवाली से संबंधित थीं। इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार की समस्याएं आगरा और कानपुर से भी आईं, जिन पर भी मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इलाज के लिए धनाभाव की समस्या पर समाधान

एक महिला ने धनाभाव के कारण इलाज में आ रही समस्या की शिकायत की। महिला ने बताया कि उसके पास आयुष्मान कार्ड है, लेकिन इलाज के लिए इससे अधिक धन की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने तुरंत केजीएमयू के वीसी और सीएमएस को इस संदर्भ में सूचित कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

तबादले की गुहार पर सहायक अध्यापिका को आश्वासन

उन्नाव में तैनात एक सहायक अध्यापिका ने अपने बच्चे की अस्वस्थता और पति के बाहर रहने के कारण लखनऊ में तबादले की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने इस मामले में भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कानून से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि फरियादियों की शिकायतें जनपद स्तर पर हर हाल में सुनी जाएं और किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जमीन कब्जे से जुड़े मामलों में पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए और कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी समस्या के समाधान के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और सरकार उनके साथ है।

  मुख्यमंत्री-योगी-आदित्यनाथ   जनता-दर्शन   लापरवाही   शाहजहांपुर   जमीन-कब्जा   पैमाइश   इलाज   आयुष्मान-कार्ड   केजीएमयू   फरियाद   जनपद-स्तर   कानून-खिलवाड   Chief-Minister-Yogi-Adityanath   Janata-Darshan   negligence   Shahjahanpur   land-encroachment   land-measurement   treatment   Ayushman-card   KGMU   grievance   district-level   law-violation

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें