This website uses cookies to ensure you get the best experience.

जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज

  •  25 Jul 2024
  •  शिवंलेख
  •  2 Min Read
  •  30
  •  0

प्रयागराज: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय, रिकॉर्ड रूम और परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम में रखी फाइलों को देखते हुए अव्यवस्थित ढंग से रखी फाइलों को व्यवस्थित करने और अभिलेखों की निरंतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों की संख्या और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति से कोई कार्य न लिया जाए और जहां अभिलेख रखे हैं, वहां किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने उप निबंधक सदर प्रथम को अपर जिलाधिकारी नज़ूल से मिलकर कार्यालय को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की कार्यवाही करने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने अभिलेखों के साथ-साथ विद्युत उपकरणों का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, उप निबंधक सदर चतुर्भुज पाण्डेय और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

  जिलाधिकारी   नवनीत-सिंह-चहल   औचक-निरीक्षण   सब-रजिस्ट्रार-कार्यालय-प्रथम   रिकॉर्ड-रूम   साफ-सफाई   फाइलें   अभिलेख   कर्मचारी   अनाधिकृत-व्यक्ति   स्थानांतरण   विद्युत-उपकरण   अपर-जिलाधिकारी   विनय-कुमार-सिंह   चतुर्भुज-पाण्डेय   District-Magistrate   Navneet-Singh-Chahal   surprise-inspection   Sub-Registrar-Office-First   record-room   cleanliness   files   documents   employees   unauthorized-person   relocation   electrical-equipment   Additional-District-Magistrate   Vinay-Kumar-Singh   Chaturbhuj-Pandey

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें