प्रतापगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित शिकायतों के मामले में अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करे और शिकायतों का निस्तारण इस प्रकार से किया जाए कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।
जनसुनवाई के दौरान तुलसीराम, निवासी हरिया (रजवापुर), ने शिकायत की कि उसके पड़ोसी मिथिलेश, सरजू प्रसाद, लौलेश और संगीत कुमार ने घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडों से हमला किया। जान बचाकर घर से बाहर भागे तुलसीराम ने आरोप लगाया कि सरजू प्रसाद ने उसे विवादित जमीन से संबंधित आपत्ति वापस लेने की धमकी दी, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन पुलिस ने पहले मेडिकल कराने की बात कहकर मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। पीएचसी संग्रामगढ़ में मुलजिमान के मौजूद होने के कारण उनका मेडिकल भी नहीं हुआ और थाने में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई। इस मामले में जिलाधिकारी ने एसओ संग्रामगढ़ को कड़े निर्देश दिए कि वे घटना की जांच कर उचित कार्यवाही करें और यदि घटना सत्य पाई जाती है, तो विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
एक अन्य शिकायतकर्ता पूर्णिमा यादव, निवासी ग्राम दल्लहा मुबारकपुर, ने आरोप लगाया कि विपक्षी रंजीत आदि ने जबरन रास्ता बंद कर दिया है। इस पर जिलाधिकारी ने एसओ मानिकपुर को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर रास्ते के अवरोध को हटवाएं।
इसी प्रकार, राजकुमार सिंह, निवासी घूरीपुर, ने बताया कि उनका मकान बारिश के कारण गिर गया है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आर्थिक सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मदद की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि वे सर्वे कर उचित कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्रता से कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ताओं को न्याय मिले।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya