This website uses cookies to ensure you get the best experience.

मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न: मण्डलायुक्त ने दिए विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश

मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न: मण्डलायुक्त ने दिए विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज

  •  20 Aug 2024
  •  शिवंलेख
  •  5 Min Read
  •  34
  •  0

प्रयागराज। मंगलवार को मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे अपने कार्यस्थल पर ही निवास करें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से फीडबैक भी अवश्य लिया जाए, और भूमि से संबंधित शिकायतों का मौके पर जाकर नजरी नक्शा बनाकर निस्तारण करें।

किसानों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता:

मण्डलायुक्त ने किसानों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता देने की बात कही और सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित करें। गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने हरे चारे की बोआई के लिए चिन्हित भूमि पर शत-प्रतिशत हरा चारा बोने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य और जल जीवन मिशन पर विशेष जोर:

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने और लाभार्थियों को मिलने वाले इंसेंटिव का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों का टीकाकरण अभियान चलाकर उन्हें टीकाकरण से वंचित न रहने देने की बात कही।

जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्व की स्थिति में वापस लाने के लिए मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही, सड़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने पर जोर दिया गया।

शिक्षा और अन्य विभागों की समीक्षा:

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने ‘स्कूल चलो’ अभियान के तहत नए पंजीकृत छात्रों की संख्या की जानकारी ली और शिक्षकों को विषय विशेष के लिए प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर जोर दिया। मत्स्य विभाग की समीक्षा में तालाबों का शत-प्रतिशत पट्टा शीघ्रता से आवंटित करने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम को बिना अनुमति लगाई गई होर्डिंग्स को हटाने और अनुमति प्राप्त होर्डिंग्स पर बारकोड या पहचान चिन्ह अंकित करने के निर्देश भी दिए गए।

विभागीय कार्यों पर विशेष निर्देश:

मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने और कर करेत्तर वसूली को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चकबंदी से सम्बंधित प्रकरणों का स्थानीय स्तर पर कैम्प लगाकर निस्तारण करने की बात कही।

इस बैठक में जिलाधिकारी फतेहपुर सी इंदुमती, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन, जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारीगणों सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  मण्डलीय-समीक्षा-बैठक   मण्डलायुक्त-विजय-विश्वास-पंत   किसानों-की-समस्याएं   आईजीआरएस-पोर्टल   गोवंश-आश्रय-स्थल   जननी-सुरक्षा-योजना   जल-जीवन-मिशन   सड़कों-का-रेस्टोरेशन   शिक्षा-विभाग   मत्स्य-पालन   नगर-निगम   कर-करेत्तर-वसूली   चकबंदी   शिकायत-निस्तारण   टीकाकरण-अभियान   Divisional-Review-Meeting   Commissioner-Vijay-Vishwas-Pant   Farmers-Issues   IGRS-Portal   Cattle-Shelter   Janani-Suraksha-Yojana   Jal-Jeevan-Mission   Road-Restoration   Education-Department   Fisheries   Municipal-Corporation   Tax-Recovery   Land-Consolidation   Complaint-Resolution   Vaccination-Campaign   Prayagraj-News-Today

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें