This website uses cookies to ensure you get the best experience.

डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

ब्रेकिंग न्यूज

  •  23 Aug 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  32
  •  0

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन, शुचिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना था।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राजकीय इंटर कॉलेज, केपी हिंदू इंटर कॉलेज, एमडीपीजी कॉलेज, अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होना चाहिए। सभी परीक्षार्थियों की गहनता से चेकिंग की जाए, और अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाया जाता है, तो उसे तुरंत कंट्रोल रूम में जमा किया जाए। इसके अलावा, परीक्षा कक्ष में चपरासी के आने और जाने पर भी उसे हर बार चेक किया जाना चाहिए।

जनपद में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा के लिए कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं: अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, कृष्ण प्रसाद हिंदू इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, एमडीपीजी कॉलेज, मथुरा प्रसाद इंटर कॉलेज चिलबिला, पीबी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ सिटी, पीबीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ सिटी, अनंत प्रसाद इंटर कॉलेज भदोही, और रानी राजेश्वरी इंटर कॉलेज दिलीपपुर।

  प्रतापगढ़   डीएम-संजीव-रंजन   एसपी-डॉ.-अनिल-कुमार   आरक्षी-नागरिक-पुलिस   पुलिस-भर्ती-परीक्षा   परीक्षा-केंद्र   नकलविहीन-परीक्षा   उत्तर-प्रदेश-पुलिस   लिखित-परीक्षा   निरीक्षण   शुचिता   निष्पक्षता   Pratapgarh   DM-Sanjeev-Ranjan   SP-Dr.-Anil-Kumar   Constable-Civil-Police   Police-Recruitment-Exam   Exam-Centers   Fair-Examination   Uttar-Pradesh-Police   Written-Exam   Inspection   Integrity   Impartiality

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें