प्रयागराज: करेली उपकेंद्र क्षेत्र अंतर्गत खंड 2 में बुधवार को विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। विद्युत उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में किए गए इस अभियान के दौरान पांच लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
विद्युत उपखंड अधिकारी ने बताया कि करेली खंड 2, हिना गोल्ड के पास इस चेकिंग अभियान के दौरान कुछ लोग चोरी से एसी चलाते हुए पाए गए। इसके चलते सभी व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अधिकारी ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि जो लोग समय पर बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं, वे जल्द से जल्द अपना बिल जमा कर दें। अन्यथा उनके कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विद्युत चेकिंग अभियान इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगा और बिना कनेक्शन वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान का उद्देश्य विद्युत चोरी को रोकना और उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करना है, जिससे बिजली व्यवस्था में सुधार हो सके।
© Copyright 2026 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya