This website uses cookies to ensure you get the best experience.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जनपद की गौशालाओं में भव्य गो-पूजन का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जनपद की गौशालाओं में भव्य गो-पूजन का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज

  •  26 Aug 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  27
  •  0

प्रतापगढ़: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद की समस्त गौशालाओं में भव्य गो-पूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त गौशालाओं को सजाया गया, और गो-पूजन के बाद गौवंशों को गुड़, केला, और हरा चारा खिलाया गया।

विकासखंड सदर अंतर्गत स्थित कान्हा गौशाला, रंजीतपुर चिलबिला, प्रतापगढ़ में विधायक सदर श्री राजेंद्र कुमार मौर्य और जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने विधि विधान के साथ गो-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों को गुड़, केला और हरा चारा खिलाकर उनकी सेवा की।

विधायक सदर श्री राजेंद्र मौर्य ने निर्देश दिए कि गौशालाओं में गोवंशों को नियमित रूप से भरपेट चारा दिया जाए और उनके स्वास्थ्य परीक्षण की नियमित व्यवस्था हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि गौशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और गोवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल और छांव जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने कहा कि यदि कोई गोवंश बाहर घूमता पाया जाए तो उसे तुरंत गो-आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाए। साथ ही, सभी गोवंशों की ईयरटैगिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए और उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए। यदि कोई पशु बीमार है तो उसका तत्काल उपचार कराया जाए।

इस कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी श्री राकेश कुमार, सभासद, अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

  श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी   गो-पूजन   गौशाला   प्रतापगढ़   विधायक-सदर   जिलाधिकारी   गोवंश   हरा-चारा   ईयरटैगिंग   पशु-चिकित्सा   गौ-आश्रय-स्थल   Shri-Krishna-Janmashtami   cow-worship   cowshed   Pratapgarh   MLA-Sadar   District-Magistrate   cattle   green-fodder   ear-tagging   veterinary   cow-shelter

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें