This website uses cookies to ensure you get the best experience.

ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर शिवधनी यादव की हार्ट अटैक से मौत

ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर शिवधनी यादव की हार्ट अटैक से मौत

ब्रेकिंग न्यूज

  •  28 May 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  44
  •  0

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बरजला गांव निवासी एक उपनिरीक्षक की मंगलवार को चंदौली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की सूचना परिजनों को मिली, उनमें कोहराम मच गया।

सोमवार की दोपहर अखिलेश की जनसभा चंदौली स्थित पालीटेक्निक कालेज में थी । जनसभा में ड्यूटी करने के लिए चकरघट्टा थाने पर तैनात दारोगा शिवधनी यादव आए थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू रेफर कर दिया। बीएचयू ले जाते समय रास्ते में ही दारोगा ने दम तोड़ दिया। तेज धूप व गर्मी की वजह से दारोगा की तबीयत बिगड़ी। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हो गया है। उनके साथी अचानक हुई घटना से मर्माहत हैं। इस संबंध में एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि वीआईपी ड्यूटी चंदौली में लगी थी। रैली खत्म होने के बाद अचानक तबियत बिगड़ी। नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। बीएचयू जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। मृतक दरोगा 1988 बैच का था। सिपाही रैंक से दरोगा बना था। फरवरी 2024 में चकरघट्टा थाने पर पोस्टिंग हुई थी।

  ड्यूटी   duty   इंस्पेक्टर   Inspector   शिवधनी-यादव   Shivdhani-Yadav   हार्ट-अटैक   heart-attack   मौत   death   खबर   news   पुलिस   police   दुखद-समाचार   sad-news   पुलिस-अधिकारी   police-officer   अपघात   tragedy

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें