प्रयागराज। उपखंड अधिकारी करेली, राजवीर सिंह कटारिया ने अपनी टीम के साथ भोर में एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना था। अभियान के दौरान, ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट पर 8 किलोवाट से 25 किलोवाट तक की ओवरलोड बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया, जिससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।
बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान कुल 13 व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया। यह अभियान प्रयागराज के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें शासन की नीति के अनुसार अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों और अधिक राजस्व हानि वाले फीडरों पर राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया गया था।
शुक्रवार की भोर में करेली इलाके के आजाद नगर, हड्डी गोदाम रोड, चार नंबर पानी की टंकी और यूनिटी कंपाउंड में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान, 8 किलोवाट से 25 किलोवाट तक की ओवरलोड ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट भी पकड़ी गई।
एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया ने लोगों से अपील की कि जिनके पास बिजली का कनेक्शन नहीं है, वे तुरंत पावर हाउस आकर वैध रूप से कनेक्शन करवा लें और समय पर अपने बिलों का भुगतान करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं, वे तुरंत इस अवैध कार्य को बंद कर दें। यदि चेकिंग के दौरान पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोड के हिसाब से समन शुल्क वसूल कर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत राजस्व वसूली की जाएगी।
इस अभियान में एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया के साथ अवर अभियंता प्रमोद कुमार कश्यप, लाइनमैन मंजीत, मस्सू अब्बास, रामसागर, अभिषेक अजहर, हमजा समेत बिजली विभाग के कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
© Copyright 2026 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya