This website uses cookies to ensure you get the best experience.

लखनऊ में बिजली चेकिंग में हेरफेर करने वालों पर गिरी गाज, दो जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता निलंबित

लखनऊ में बिजली चेकिंग में हेरफेर करने वालों पर गिरी गाज, दो जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता निलंबित

ब्रेकिंग न्यूज

  •  28 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  4 Min Read
  •  109
  •  0

लखनऊ। बिजली चेकिंग के नाम पर उपभोक्ता विनोद कुमार सिंह और उनके दामाद, सेना में हवलदार प्रदीप कुमार सिंह से अभद्र व्यवहार, सुविधा शुल्क मांगने और जबरन केबल काटने के मामले में दो अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी और सेस प्रथम के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना 23 जून 2024 को निलमथा के विजय नगर में हुई।

तीन दिन के भीतर ही इस मामले की जांच रिपोर्ट आ गई और 26 जून को सभी को निलंबित कर दिया गया। जांच में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार कोई उचित जवाब अपने पक्ष में नहीं दे पाए। वहीं, जब जांच टीम ने अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव से मामले की जानकारी ली, तो उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं थी। शिथिलता बरतने के आरोप में दुर्गेश यादव को भी निलंबित कर दिया गया।

शिकायतकर्ता विनोद कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उनके निलमथा के विजय नगर आवास में उतरेठिया उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार मिश्रा, और शिव प्रसाद मिश्रा टीम के साथ चेकिंग के नाम पर घर में घुस आए और छत पर चढ़ गए। तीनों अभियंताओं और कर्मियों ने उनके दामाद प्रदीप और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी दिखाने और उगाही करने के नाम पर जबरन घर की केबल मीटर के आगे से काट दी गई। जांच टीम द्वारा पैसे की डिमांड करते हुए कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। जेई और उपखंड अधिकारी ने दोनों घरों के मीटर और केबल तक उखाड़ लिए। जेई ने मौके पर ही 40 हजार रुपये जमा कर लिए और नई केबल से कनेक्शन जोड़ दिया।

विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 24 जून को दो लाख रुपये जेई और सब स्टेशन ऑपरेटर को और दिए गए। उपखंड अधिकारी राजेश ने कोई चेकिंग रिपोर्ट नहीं दी और न ही कोई कागज दिया। उपखंड अधिकारी ने जांच टीम को बताया कि चेकिंग रिपोर्ट देने के साथ वीडियो भी बनाया गया है।

इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों ने सभी दोषी कर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

  बिजली-चेकिंग   निलंबन   लखनऊ   उपभोक्ता-शिकायत   अभद्र-व्यवहार   सुविधा-शुल्क   केबल-काटना   उपखंड-अधिकारी   अवर-अभियंता   अधिशासी-अभियंता   जांच-रिपोर्ट   निलमथा   भ्रष्टाचार   बिजली-विभाग   हेरफेर   कार्रवाई   विद्युत-विभाग   electricity-checking   suspension   Lucknow   consumer-complaint   misconduct   facilitation-fee   cable-cutting   sub-division-officer   junior-engineer   executive-engineer   investigation-report   Nilmatha   corruption   electricity-department   manipulation   action   power-department

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें