This website uses cookies to ensure you get the best experience.

वाराणसी में युवक ने किया सुसाइड, सूचना मिलते ही पत्नी ने भी दी जान: लव मैरिज के दो साल बाद दुखद अंत

वाराणसी में युवक ने किया सुसाइड, सूचना मिलते ही पत्नी ने भी दी जान: लव मैरिज के दो साल बाद दुखद अंत

ब्रेकिंग न्यूज

  •  08 Jul 2024
  •  शिवंलेख
  •  5 Min Read
  •  71
  •  0

वाराणसी में एक दुखद घटना सामने आई है जहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसकी मौत की सूचना मिलते ही गोरखपुर में उसकी पत्नी ने भी छत से कूद कर अपनी जान दे दी। दोनों ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। युवक ने एमबीए किया था और इन दिनों नौकरी की तलाश में था। पत्नी गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर की बेटी थी और मॉडलिंग करती थी। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

हरीश बगेश (28) पटना का रहने वाला था, जबकि संचिता श्रीवास्तव (28) गोरखपुर के डॉ. रामशरण दास की बेटी थी। हरीश और संचिता बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों ने वाराणसी के एक हाईप्रोफाइल स्कूल से 10वीं कक्षा तक साथ पढ़ाई की थी। इस दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 10वीं के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन बातचीत होती रही। हरीश ने जम्मू जाकर एमबीए किया और फिर मुंबई के एक बैंक में नौकरी करने लगा। इस दौरान संचिता ने मॉडलिंग शुरू की। दो साल पहले दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद हरीश मुंबई में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता रहा, लेकिन संचिता की तबीयत खराब होने की वजह से नौकरी छोड़कर गोरखपुर आ गया और ससुराल में रहने लगा।

हरीश ने 6 जुलाई को ससुराल वालों को बताया कि पटना में उसके गांव में बाढ़ आ गई है, इसलिए वह अपने घर जा रहा है। इसके बाद वह ससुराल से चला गया। वह सारनाथ के अटल नगर कॉलोनी के एक होटल में रुका। वहां उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल के संचालक ने बताया कि हरीश दो दिन पहले (शुक्रवार को) यहां रहने आया था। जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो मैंने उसे फोन किया। फोन नहीं उठा, तो मैंने कमरे की खिड़की से झांक कर देखा। हरीश पंखे से लटका हुआ था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हरीश की मौत की सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी संचिता डिप्रेशन में चली गई। रविवार सुबह 9 बजे वह घर की दूसरी मंजिल से कूद गई। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस को हरीश के पैंट की जेब से मिले कागजात से पत्नी और उसके घरवालों का नंबर मिला। इसके बाद रविवार को पुलिस ने हरीश के घरवालों और ससुराल वालों को उसकी मौत की सूचना दी।

हरीश की आत्महत्या की वजह नौकरी छूटने और फिर नई नौकरी न मिलने का दबाव था। उसने नशा करना शुरू कर दिया था। पुलिस को उसके कमरे में गांजा, सिगरेट, लाइटर, मोबाइल, पर्स और फांसी में इस्तेमाल रस्सी मिली। नौकरी छूटने और फिर न लग पाने के दबाव में हरीश ने आत्महत्या की, और उसकी पत्नी संचिता ने भी उसकी मौत की खबर सुनकर आत्महत्या कर ली। एक खूबसूरत जिंदगी की चाह रखने वाले इस जोड़े का अंत बेहद दुखद रहा।

 

  Husband-and-Wife-committed-suicide   patna-crime-news   varanasi-suicide   Gorakhpur-crime-news   gorakhpur-suicide   up-news   Uttar-Pradesh-Crime-News   वाराणसी   आत्महत्या   गोरखपुर   प्रेम-विवाह   मॉडलिंग   एमबीए   नौकरी   डिप्रेशन   नशे   पुलिस   सूचना   संचिता-श्रीवास्तव   हरीश-बगेश   ससुराल   होटल   सारनाथ   अटल-नगर   फांसी   पोस्टमॉर्टम   दुखद-अंत   suicide   love-marriage   modeling   MBA   job   depression   addiction   police   notification   Sanchita-Srivastava   Harish-Bagesh   in-laws   hotel   Sarnath   hanging   postmortem   tragic-end

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें