This website uses cookies to ensure you get the best experience.

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला गांव में एक भीषण ट्रिपल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला गांव में एक भीषण ट्रिपल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी

क्राइम

  •  08 Jul 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  100
  •  0

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला गांव में एक भीषण ट्रिपल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस निर्मम हत्या कांड में एक ही परिवार के तीन सदस्यों—मां-बाप और बेटे—की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित कई थानों की पुलिस बल तैनात है। पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।

घटना में मृतकों की पहचान 45 वर्षीय राम आशीष बिंद, उनकी 40 वर्षीय पत्नी देवंती बिंद, और उनके 20 वर्षीय पुत्र आशीष बिंद के रूप में हुई है। जब घटना की सूचना मिली, तो स्वयं एसपी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है।

जानकारी के अनुसार, रात के करीब 2 बजे दंपति के 15 वर्षीय छोटे बेटे ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि छोटा बेटा गांव में किसी आयोजन में गया था और घर लौटने पर उसने सबसे पहले घटना को देखा और पुलिस को सूचना दी। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है। तीनों शवों को मोर्चरी में भेज दिया गया है।

एसपी ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला के मौजा तिलवा में हुई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके।

  गाजीपुर   नंदगंज-थाना   कुसुम्ही-कला-गांव   ट्रिपल-मर्डर   गला-रेतकर-हत्या   राम-आशीष-बिंद   देवंती-बिंद   आशीष-बिंद   एसपी-ओमवीर-सिंह   पुलिस-जांच   मोर्चरी   कानून-व्यवस्था   Ghazipur   Nandganj-Police-Station   Kusumhi-Kala-village   triple-murder   throat-slitting   Ram-Ashish-Bind   Devanti-Bind   Ashish-Bind   SP-Omveer-Singh   police-investigation   mortuary   law-and-order   Ghazipur-News

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें