सराय अकिल थाना क्षेत्र के अमिरसा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य राज गौतम का आरोप है की उनके ऊपर मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी है हालांकि इस घटना में जिला पंचायत सदस्य बाल बाल बच गए हैं l उनके वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए हैं l मामले की जानकारी मिलते ही सराय अकिल थाना पुलिस सहित पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की बारीकी से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य राज गौतम मंगलवार को रात 8 बजे अपने स्कॉर्पियो वाहन से कहीं जा रहे थे जैसे ही वह कौशांबी डिग्री कॉलेज के आगे पावर हाउस के पास पहुंचे बाइक सवार युवको ने उन्हें ओवरटेक कर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास दहशत का माहौल बन गया लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए हालांकि घटना में जिला पंचायत सदस्य बाल बाल बच गए हैं उनके वाहन का शीशा टूटा है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही सराय अकिल थाना पुलिस और पिपरी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है|
आपको बता दें कि सराय अकिल के अमिरसा गांव के रहने वाले राजू गौतम वार्ड नंबर 24 से जिला पंचायत सदस्य है। अधिवक्ता राज गौतम ने बताया, उनकी तबियत ठीक नहीं थी। वह तिल्हापुर कस्बे से दवा लेकर अपनी निजी कार से वापस अपने घर आ रहे थे। शाम करीब पौने 8 के करीब वह कोटिया गांव के नजदीक पहुंचे थे कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्तौल से गोली चला दी। बदमाशों ने एक के बाद एक दो गोलियां चलाई। दूसरी गोली ड्राइवर सीट पर बैठे राज गौतम के कार के शीशे में लगी। राज गौतम बाल-बाल बच गए। उसके साथ एक साथी संदीप त्रिपाठी भी बाल-बाल बचे।
थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश गांजा तस्करी से जुड़े बताए जा रहे हैं। जो पीड़ित की सरकारी भंग की दुकान पर कब्जा करने की कोशिश दबंगई के बल पर कर रहे है। थाना प्रभारी विनीत सिंह के मुताबिक, घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है। मौके से पुलिस को कर के समीप एक पिस्टल कारतूस बरामद हुआ है। पीड़ित की तहरीर के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।