आगरा। आगरा के थाना सिकंदरा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक सीआईएसएफ जवान और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता रश्मि सिंह का आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुरालीजन दहेज की मांग कर रहे थे और ₹45 लाख रुपये देने से इंकार करने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया।
रश्मि सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फरवरी 2017 में अरुण कुमार से हुई थी, जो उस समय सीआईएसएफ में विशाखापट्टनम में तैनात थे। रश्मि के पिता इलाहाबाद बैंक में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। रश्मि के अनुसार, शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुरालीजन ने ₹50 लाख रुपये मकान खरीदने के लिए देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस पर समझाने के बावजूद दहेज की मांग जारी रही। मई 2018 में रश्मि के पिता ने ₹4.85 लाख रुपये दिए, जिससे कुछ समय के लिए स्थिति शांत रही।
बाद में, जब पति का तबादला चेन्नई हो गया, वहां ले जाने के बाद से उत्पीड़न फिर से शुरू हो गया। अरुण कुमार और उनके परिवार ने ₹45 लाख रुपये की और मांग की। रुपये देने से इंकार करने पर 31 अगस्त को अरुण ने चाकू से हमला कर दिया और डंडे से भी पीटा। घायल हालत में रश्मि ने किसी तरह मायके पहुंचकर पुलिस से सहायता मांगी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया और इलाज कराया। पति घर से भाग गया और रश्मि अब मायके में सुरक्षित है। उसने अपनी जान का खतरा भी जताया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अरुण कुमार और अन्य ससुरालीजन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य संकलित कर कार्रवाई की जाएगी।