This website uses cookies to ensure you get the best experience.

काशी विश्वनाथ मंदिर में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, चौक थाने में पूछताछ जारी

काशी विश्वनाथ मंदिर में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, चौक थाने में पूछताछ जारी

क्राइम

  •  03 Aug 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  78
  •  0

वाराणसी, शनिवार: काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया। चेकिंग के दौरान चौक इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने संदिग्ध को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, जालौन निवासी अभय सिंह फर्जी दरोगा बनकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने पहुंचा था। सुरक्षा कर्मियों को उसकी गतिविधियों पर शक होने पर उसे हिरासत में लिया गया और चौक थाने ले जाया गया। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी काशी गौरव बंसवाल चौक थाने पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने पहले भी वर्दी पहनकर कई स्थानों पर धौंस जमाई है। चौक इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी जालौन का निवासी अभय सिंह है और उससे पूछताछ जारी है।

सुरक्षा गेट पर तैनात दरोगा ने उसकी वर्दी देखकर संदेह व्यक्त किया। गेट पर रोकते समय तैनाती स्थल पूछने पर उसने जालौन बताया, लेकिन थाना का नाम नहीं बता सका। इसके बाद बैच और थाना का नाम पूछने पर भी वह असफल रहा। दरोगा को रोककर चौक इंस्पेक्टर को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने खाकी वर्दी पहने युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की।

इंस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी अभय प्रताप सिंह ने स्वीकार किया कि वह काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह दर्शन करने आया था। उसने सोचा कि वर्दी पहनने से कोई सुरक्षा द्वार पर उसे नहीं रोकेगा और उसे आसानी से दर्शन करने मिल जाएंगे। इंस्पेक्टर चौक ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

  काशी-विश्वनाथ-मंदिर   फर्जी-दरोगा   गिरफ्तार   चौक-थाने   अभय-सिंह   सुरक्षा-कर्मी   पूछताछ   डीसीपी-काशी   विमल-मिश्रा   वाराणसी   खाकी-वर्दी   दर्शन   जालौन   कानूनी-कार्यवाही   Kashi-Vishwanath-Temple   fake-police-officer   arrested   Chowk-police-station   Abhay-Singh   security-personnel   interrogation   DCP-Kashi   Vimal-Mishra   Varanasi   khaki-uniform   darshan   Jalaun   legal-proceedings   Varansi-News

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें