This website uses cookies to ensure you get the best experience.

हीरागंज नगर पंचायत में दिनदहाड़े गुंडागर्दी: गेस्ट हाउस पर हमला, सामान लूट, विरोध करने पर मालिक की पिटाई

हीरागंज नगर पंचायत में दिनदहाड़े गुंडागर्दी: गेस्ट हाउस पर हमला, सामान लूट, विरोध करने पर मालिक की पि

क्राइम

  •  10 Aug 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  24
  •  0

प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बृजेश कुमार केसरवानी नामक व्यक्ति के गेस्ट हाउस पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान गेस्ट हाउस का ताला तोड़कर दबंगों ने अंदर रखा सामान उठा लिया। गेस्ट हाउस में मौजूद मजदूरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जब गेस्ट हाउस के मालिक बृजेश कुमार केसरवानी ने इस गुंडई का विरोध किया, तो करीब दो दर्जन से अधिक बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बृजेश के घर में घुसकर उनकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए असलहे भी लहराए।

पीड़ित बृजेश कुमार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है और पुलिस को आधा दर्जन से अधिक नामजद लोगों के खिलाफ और डेढ़ दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। महेशगंज पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित बृजेश कुमार का आरोप है कि इस हमले के पीछे इलाके के एक भूमाफिया किस्म के व्यक्ति का हाथ है, जिसने इस घटना को अंजाम दिलवाया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

  हीरागंज   गुंडागर्दी   गेस्ट-हाउस-हमला   बृजेश-कुमार-केसरवानी   सामान-लूट   पिटाई   असलहे   महेशगंज-थाना   प्रतापगढ़   पुलिस-जांच   भूमाफिया   Heerganj   goon-violence   guest-house-attack   Brijesh-Kumar-Keservani   theft-of-goods   assault   firearms   Maheshganj-police-station   Pratapgarh   police-investigation   land-mafia   Pratapgarh-News

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें