This website uses cookies to ensure you get the best experience.

कोरांव की बड़ी नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

कोरांव की बड़ी नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

क्राइम

  •  01 Sep 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  24
  •  0

प्रयागराज: यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के कोसफरा गांव में बड़ी नहर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरांव नगर पंचायत की निवासी रजिया बेगम ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को पास-पड़ोस के तीन लोग उनके पति ताज मोहम्मद को अपने साथ ले गए थे। देर रात, वे लोग ताज मोहम्मद की चप्पल लेकर वापस आए और रजिया बेगम को बताया कि उनके पति का कुछ पता नहीं चल रहा है। रविवार सुबह कोसफरा गांव की बड़ी नहर में ताज मोहम्मद का शव मिला।

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या रुपए के लेन-देन के विवाद में की गई है। दूसरी ओर, कुछ सूत्रों का कहना है कि शाम के समय बड़ी नहर के किनारे शराब पीने वालों का जमावड़ा होता है, और संभवतः ताज मोहम्मद नशे में नहर में फिसल गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई।

रजिया बेगम ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन युवक की मौत हत्या से हुई या नहर में गिरने से, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। कोरांव पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  प्रयागराज   कोरांव   बड़ी-नहर   युवक-शव   हत्या-की-आशंका   ताज-मोहम्मद   रजिया-बेगम   पोस्टमार्टम   कोसफरा-गांव   पुलिस-जांच   शराब-पीना   नहर-में-गिरना   तहरीर   शव-बरामद

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें