This website uses cookies to ensure you get the best experience.

प्रतापगढ़ पुलिस ने अपहृत किशोरी को कराया मुक्त, आरोपी अजय यादव गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस ने अपहृत किशोरी को कराया मुक्त, आरोपी अजय यादव गिरफ्तार

क्राइम

  •  13 Aug 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  23
  •  0

प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की एक छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दबंग अजय यादव, जो पहले से ही एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है, ने जमानत पर छूटने के बाद अपने भाई अजीत यादव के साथ मिलकर 19 जून को इस छात्रा का अपहरण कर लिया था।

मामले की गंभीरता के बावजूद, पीड़िता और उसकी मां को लंबे समय तक न्याय नहीं मिला। दबंगों के रसूख के चलते पुलिस की कार्रवाई में ढिलाई दिख रही थी। इस बीच, पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसके चलते अपहृत छात्रा की छोटी बहन ने डर के मारे स्कूल जाना भी छोड़ दिया था।

हालांकि, जब यह मामला प्रमुखता से न्यूज पर दिखाया गया, तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। प्रतापगढ़ के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया, जिसने तेजी से कार्रवाई करते हुए अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया।

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि रसूखदार लोगों के दबाव में प्रशासन कितना मजबूर हो सकता है। लेकिन पुलिस की इस सफल कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

  प्रतापगढ़   अपहरण   किशोरी-अपहरण   अजय-यादव   दबंग   पुलिस   बरामदगी   आसपुर-देवसरा   एसपी-डॉ.-अनिल-कुमार   हत्या-केस   जमानत   धमकियां   परिवार   न्याय   शिवंलेख-न्यूज   छात्रा   Pratapgarh-News   kidnapping   Ajay-Yadav   gangster   police   recovery   Aspur-Devsara   SP-Dr.-Anil-Kumar   murder-case   bail   threats   family   justice   Shivamlekh-News   student   school-kidnapping   girl-kidnapping-in-pratapgarh

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें