उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रेनी लेडी सब इंस्पेक्टर गुलशन को प्रताड़ित करने के आरोप में एत्माद्दौला थाना के SHO दुर्गेश कुमार मिश्र और SI अमित प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला SI ने SHO पर गंभीर आरोप लगाए थे।
महिला दरोगा ने शिकायत पत्र में लिखा कि होली के दिन SHO ने उसे ऑफिस में बैठाकर रखा और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो धमकाया कि अगर बात नहीं मानी तो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट कर दूंगा, जिससे तुम्हारी नई नौकरी छूट जाएगी। SHO ने उसे बार-बार आवास पर बुलाने और वहीं सोने के लिए कहा। जब उसने थाने के बाहर कमरा लेने की बात की तो इंस्पेक्टर नाराज हो गए और उसकी जीडी में रपट लिख दी।
महिला दरोगा ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर उस पर शादी के लिए घर पर मना करने का दबाव डालते थे और खुद शादी करने की इच्छा जताते थे। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। 20 जून की रात 12 बजे फोन कर कहा कि गर्मी बहुत है और उनके कमरे में एसी लगा है, वहां आकर सो जाओ।
जिले में प्रशिक्षु महिला दरोगा ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ से शिकायत की थी। महिला दरोगा का आरोप था कि इंस्पेक्टर उससे अश्लील हरकतें और बातें करते थे और उसे कमरे पर बुलाते थे। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच कर इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र और एसआई अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया। वहीं, यूपी के पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में सवाल उठाते हुए मुकदमे की मांग की है।
जांच में पाए गए दोषी -
महिला दरोगा ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा कि थाना प्रभारी उसे थाने में ही कमरा दिलाना चाहता था, लेकिन जब उसने बाहर कमरा ले लिया तो उसके खिलाफ रपट लगा दी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ट्रेनी महिला दरोगा की शिकायत पर थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्र और सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। जांच में दोनों को दोषी पाया गया है और इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
थानेदार इससे पहले बुलंदशहर में तैनात थे। तब भी उन पर एक महिला आरक्षी ने गंभीर आरोप लगाए थे कि वह उसे अपने साथ कमरे में रखने का दबाव बना रहे थे और उसे लेने उसके मकान पर पहुंच जाते थे। इसके अलावा, एत्माद्दौला थाना में कुछ दिनों पहले एक महिला के साथ उनकी वॉट्सऐप चैट वायरल हुई थी जिसमें थानेदार ने उसके कमरे पर आने की इच्छा जताई थी। महिला के मना करने पर थानेदार ने गुस्से वाला इमोजी भेजा था। इस मामले की भी शिकायत पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंची थी, लेकिन अफसरों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। मगर थानेदार की रंगीन मिजाजी नहीं सुधरी।
इस प्रकार, लगातार आरोपों और शिकायतों के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए SHO दुर्गेश कुमार मिश्र और SI अमित प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya