गाजीपुर जिले की पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है, जिसके खुलासे ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। घटना से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे कोई अपने ही खून के रिश्तों को कलंकित कर सकता है।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस और थाना नंदगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने 7 जुलाई की रात कुसुम्हीकलाँ खिलवा में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण किया। उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले बाल अपचारी को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में थाना नंदगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 113/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 का सफल अनावरण किया गया। घटना को अंजाम देने वाले बाल अपचारी को नियमानुसार हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (धारदार खुर्पा) को बरामद किया गया।
8 जुलाई को वादी मुकदमा राम प्रकाश बिन्द द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गई कि उनके छोटे भाई मुंशी बिन्द, उसकी पत्नी और उसके लड़के की रात में सोते समय गाँव के राधे बिन्द और उसके सहयोगियों द्वारा हत्या कर दी गई है। इस सनसनीखेज घटना के अनावरण के लिए उच्चाधिकारियों ने स्वाट सर्विलांस और थाना नंदगंज पुलिस को विशेष निर्देश दिए थे।
संयुक्त टीमों ने स्थानीय सूचना, विभिन्न लोगों से पूछताछ और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर 24 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक घटना का अनावरण कर लिया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बाल अपचारी ने बताया कि वह अपने गाँव की एक लड़की से करीब 2 साल से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लड़की भी उससे बेहद प्यार करती थी और शादी के लिए तैयार थी, लेकिन उसके माता-पिता और भाई इस शादी के खिलाफ थे और उसे लगातार दबाव डाल रहे थे।
6 जुलाई को उसके माता-पिता और भाई ने उसे मारा-पीटा और उसका मोबाइल तोड़ दिया, जिससे वह कुण्ठित हो गया। उसने तय कर लिया कि वह उन्हें रास्ते से हटा देगा और 7 जुलाई की रात सोते समय पहले अपने पिता, फिर माता, और फिर भाई की गला काटकर हत्या कर दी।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya