This website uses cookies to ensure you get the best experience.

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक: प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर जोर

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक: प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर जोर

शिक्षा

  •  08 Jul 2024
  •  शिवंलेख
  •  5 Min Read
  •  58
  •  0

प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स, मध्यान्ह भोजन योजना, निपुण भारत मिशन, और जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई, जिनमें ऑपरेशन कायाकल्प, निर्माण कार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निर्माण, यू-डायस, डिजिटल उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, डीबीटी, नवीन नामांकन, और समेकित शिक्षा शामिल थे।

मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन विकास खण्डों में कायाकल्प की प्रगति 93 प्रतिशत से कम है, वे सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराने और प्रविष्टियों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

निर्देशों का पालन और प्राथमिकता

  1. कम्पोजिट ग्रांट का उचित उपयोग: विद्यालयों के लिए निर्धारित मद में ही व्यय करने के लिए कहा गया है।
  2. प्रेरणा एप्प: अध्यापकों की विद्यालय में उपस्थिति को प्रेरणा एप्प पर डिजिटल माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
  3. पीपीटी से बाला पेंटिंग: सभी विद्यालयों में कक्षावार बाला पेंटिंग कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
  4. जर्जर भवनों की सूचना: सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जर्जर भवनों की सूचना एक सप्ताह में एकत्रित कर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
  5. शौचालयों का निर्माण: पीएम श्री के तहत ब्लॉकवार एसीआर और शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई और अपूर्ण कार्यों को एक सप्ताह में पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
  6. निपुण भारत की प्रगति: कम प्रतिशत वाले ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की उपस्थिति प्रेरणा एप्प पर डिजिटल माध्यम से सुनिश्चित कराई जाए और इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होंने उन विद्यालयों को चिन्हित करने का निर्देश दिया, जहां छात्रों की उपस्थिति कम है, ताकि उनकी उपस्थिति बढ़ाई जा सके।

डीबीटी के तहत बच्चों के डेटा वेरीफिकेशन का कार्य अपूर्ण है, उन ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर बच्चों के आधार नंबर, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि का डेटा वेरीफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया है। नवीन नामांकन की जानकारी लेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को स्कूल चलो अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नवीन नामांकन कराने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाए और समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण किया जाए।

  Chief-Development-Officer   District-Level-Task-Force   Mid-Day-Meal-Scheme   Nipun-Bharat-Mission   District-Education-and-Monitoring-Committee   Operation-Kayakalp   Prerna-App   Digital-Attendance   School-Chalo-Campaign   New-Enrollment   Composite-Grant   Kasturba-Gandhi-Girls-School   U-DISE   DBT   Inclusive-Education   Bala-Painting   PM-Shri   Dilapidated-Building   Toilet-Construction   Aadhaar-Number   Data-Verification   Vikas-Bhavan   Prayagraj-news   shivamlekh   शिवंलेख   मुख्य-विकास-अधिकारी   जिला-स्तरीय-टास्क-फोर्स   मध्यान्ह-भोजन-योजना   निपुण-भारत-मिशन   जिला-शिक्षा-एवं-अनुश्रवण-समिति   ऑपरेशन-कायाकल्प   प्रेरणा-एप्प   डिजिटल-उपस्थिति   स्कूल-चलो-अभियान   नवीन-नामांकन   कम्पोजिट-ग्रांट   कस्तूरबा-गांधी-बालिका-विद्यालय   यू-डायस   डीबीटी   समेकित-शिक्षा   बाला-पेंटिंग   पीएम-श्री   जर्जर-भवन   शौचालय-निर्माण   आधार-नंबर   डेटा-वेरीफिकेशन   विकास-भवन   प्रयागराज

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें