उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने यूपी पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स (फॉर्मेसी को छोड़कर) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को काउंसिलिंग में भाग लेना अनिवार्य होगा। पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जुलाई 2024 से शुरू होगी और 14 जुलाई 2024 तक चलेगी।
जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने शेड्यूल जारी किया है। राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए https://jeecup.admissions.nic.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, राउंड-1 सीट अलॉमेंट के लिए फीस पेमेंट 16 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक किया जा सकेगा। 17 जुलाई को गजटेड हॉलिडे होने के कारण इस दिन फीस जमा नहीं होगी। पहले राउंड में जिन कैंडिडेट्स को सीट अलॉट होगी, वे 21 जुलाई को अपना नाम वापस ले सकते हैं।
अभ्यर्थियों को आवंटित सीट स्वतः फ्रीज हो जाएगी। राजकीय और अनुदानित संस्थाओं में सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को सीट एक्सेप्टेंस फीस के तौर पर 3000 रुपये और काउंसलिंग फीस 250 रुपये यानी कुल 3250 रुपये जमा करनी होगी। इसके बाद सहायता केंद्रों के माध्यम से दस्तावेजों का सत्यापन कराके शेष फीस काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार निर्धारित तिथियों में पोर्टल के माध्यम से जमा करनी होगी। इसके बाद प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड करना होगा।
प्राइवेट कॉलेजों में सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को कुल ट्यूशन फीस का 50 प्रतिशत सीट एक्सेप्टेंस फीस के तौर पर जमा करना होगा, साथ ही 250 रुपये काउंसलिंग फीस भी जमा करनी होगी।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya