प्रतापगढ़: जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, प्रतापगढ़ द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण" के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन और साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों में औद्योगिक रोजगार सृजन करना है।
प्रशिक्षण के लिए पुरुष अभ्यर्थी इलेक्ट्रीशियन और महिला अभ्यर्थी साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के साथ फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आयु प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में पूर्वान्ह 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, प्रतापगढ़ से संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya