This website uses cookies to ensure you get the best experience.

इलेक्ट्रीशियन और साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करें 15 जुलाई तक

इलेक्ट्रीशियन और साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करें 15 जुलाई तक

रोजगार

  •  26 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  2 Min Read
  •  58
  •  0

प्रतापगढ़: जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, प्रतापगढ़ द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण" के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन और साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों में औद्योगिक रोजगार सृजन करना है।

प्रशिक्षण के लिए पुरुष अभ्यर्थी इलेक्ट्रीशियन और महिला अभ्यर्थी साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के साथ फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आयु प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में पूर्वान्ह 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, प्रतापगढ़ से संपर्क कर सकते हैं।

  इलेक्ट्रीशियन   साड़ियों-की-कढ़ाई   छपाई-ट्रेड   प्रशिक्षण-कार्यक्रम   ऑनलाइन-आवेदन   प्रतापगढ़   अन्य-पिछड़ा-वर्ग   रोजगार-सृजन   औद्योगिक-रोजगार   जिला-उद्योग-प्रोत्साहन   उद्यमिता-विकास-केंद्र   अजय-कुमार-त्रिपाठी   मानदेय   सरकारी-योजना   15-जुलाई   शैक्षिक-योग्यता   आयु-प्रमाण-पत्र   जाति-प्रमाण-पत्र   Electrician   saree-embroidery   printing-trade   training-program   online-application   Pratapgarh   Other-Backward-Class   employment-generation   industrial-employment   District-Industry-Promotion   Entrepreneurship-Development-Center   Ajay-Kumar-Tripathi   stipend   government-scheme   July-15   educational-qualification   age-certificate   caste-certificate

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें