राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), प्रतापगढ़ के नोडल प्रधानाचार्य बी.बी. सिंह ने बताया कि 11 जून 2024 को आईटीआई परिसर में कई नामी चीनी कम्पनियां जैसे सुजुकी मोटर्स, टाटा मोटर्स लिमिटेड, सेंडियर इलेक्ट्रिक, डिक्सन टेक्नोलॉजी, ग्लोबल ऑटोटेक, श्रीराम पिस्टन, हनीवेल आदि कैम्पस इंटरव्यू के लिए आ रही हैं।
इस कैम्पस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को हाईस्कूल और आईटीआई (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर जनरल, टर्नर, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर) विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त होना आवश्यक है। प्रधानाचार्य बी.बी. सिंह ने कहा कि आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों के लिए यह रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर है।
सभी व्यवसायों के प्रशिक्षित युवा/युवतियाँ (उम्र सीमा 26 वर्ष से कम) इस कैम्पस इंटरव्यू में भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। कम्पनी 21500 रुपये प्रतिमाह का वेतन देगी। इसके अतिरिक्त चिकित्सा, सब्सिडाइज्ड खाना, इंश्योरेंस आदि सुविधाएं भी कम्पनी द्वारा प्रदान की जाएंगी।
विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान के कैम्पस सेल में कैम्पस प्रभारी सत्येन्द्र मौर्य (मोबाइल नंबर: 9918835066) और सहायक अशोक कुमार (मोबाइल नंबर: 9517203472) से संपर्क करें।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya