This website uses cookies to ensure you get the best experience.

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण टूलकिट योजना का लाभ उठाएं, 24 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण टूलकिट योजना का लाभ उठाएं, 24 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

रोजगार

  •  11 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  83
  •  0

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत "एक जनपद एक उत्पाद" (ODOP) कार्यक्रम के तहत कौशल विकास हेतु "एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण टूलकिट योजना" संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से जिले के चिन्हित उत्पाद "आंवला उत्पाद" (खाद्य प्रसंस्करण) से जुड़े अकुशल कारीगरों को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय और टूलकिट भी प्रदान की जाएगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2024

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु पात्रता इस प्रकार है:

  • प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • प्रशिक्षार्थी जनपद का मूल निवासी होना चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है।
  • आवेदक ने पिछले दो वर्षों में भारत सरकार अथवा प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजनांतर्गत उत्पाद से संबंधित टूलकिट का लाभ नहीं प्राप्त किया हो।
  • एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही लाभ मिलेगा।

आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी

आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं।

यह योजना स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने और उनकी कौशल क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इससे न केवल उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा बल्कि उनकी उत्पादकता और गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

संपर्क जानकारी

अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

  Pratapgarh   Uttar-Pradesh-government   financial-year-2024-25   One-District-One-Product   ODOP-program   skill-development   One-District-One-Product-Training-Toolkit-Scheme   Amla-product   food-processing   unskilled-artisans   10-day-free-training   honorarium   toolkit   application   last-date-24-June-2024   Deputy-Commissioner-of-Industries   District-Industries-Promotion-and-Entrepreneurship-Development-Center   Ajay-Kumar-Tripathi   online-application   eligibility   age-18-years   district-resident   educational-qualification   no-toolkit-benefit-in-last-two-years   one-member-per-family   application-information   working-days   forenoon-10-AM   afternoon-5-PM   contact   online-application-website   www.diupmsme.upsdc.gov.in   local-artisans   encourage   skill-capacity   economic-benefit   productivity   quality-improvement   contact-information   District-Industries-Promotion-and-Entrepreneurship-Development-Center   प्रतापगढ़   उत्तर-प्रदेश-सरकार   वित्तीय-वर्ष-2024-25   एक-जनपद-एक-उत्पाद   ODOP-कार्यक्रम   कौशल-विकास   एक-जनपद-एक-उत्पाद-प्रशिक्षण-टूलकिट-योजना   आंवला-उत्पाद   खाद्य-प्रसंस्करण   अकुशल-कारीगर   10-दिवसीय-निःशुल्क-प्रशिक्षण   मानदेय   टूलकिट   आवेदन   अंतिम-तिथि-24-जून-2024   उपायुक्त-उद्योग   जिला-उद्योग-प्रोत्साहन-एवं-उद्यमिता-विकास-केंद्र   अजय-कुमार-त्रिपाठी   ऑनलाइन-आवेदन   पात्रता   आयु-18-वर्ष   जनपद-का-मूल-निवासी   शैक्षिक-योग्यता   दो-वर्षों-में-टूलकिट-लाभ   एक-परिवार-एक-सदस्य   आवेदन-जानकारी   कार्य-दिवस   पूर्वान्ह-10-बजे   अपरान्ह-5-बजे   संपर्क   ऑनलाइन-आवेदन-वेबसाइट   www.diupmsme.upsdc.gov.in   स्थानीय-कारीगर   प्रोत्साहित   कौशल-क्षमता   आर्थिक-लाभ   उत्पादकता   गुणवत्ता-सुधार   संपर्क-जानकारी   जिला-उद्योग-प्रोत्साहन-एवं-उद्यमिता-विकास-केंद्र

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें