This website uses cookies to ensure you get the best experience.

ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर चयन हेतु समय सारिणी जारी

ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर चयन हेतु समय सारिणी

रोजगार

  •  12 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  29
  •  0

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर चयन के लिए समय सारिणी जारी की है। उन्होंने बताया कि 14 जून तक ग्राम पंचायत द्वारा इन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा दी जाएगी।

पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के आवेदन पत्र 15 जून से 30 जून 2024 तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा किए जाएंगे। 1 जुलाई से 6 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाएगा।

7 जुलाई से 14 जुलाई तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार कर ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ जिला पंचायत राज अधिकारी (समिति के सदस्य सचिव) को उपलब्ध कराया जाएगा।

15 जुलाई से 21 जुलाई तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी। 22 जुलाई से 24 जुलाई तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे।

इस प्रकार, सभी इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और चयन प्रक्रिया के अनुसार नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

  प्रतापगढ़   जिलाधिकारी   पंचायत-सहायक   अकाउंटेंट-कम   डेटा-एंट्री-ऑपरेटर   रिक्त-पद   चयन   समय-सारिणी   आवेदन-पत्र   आमंत्रित   ग्राम-पंचायत   सूचना-पट्ट   मुनादी   जिला-पंचायत-राज   विकास-खंड-कार्यालय   मेरिट-लिस्ट   प्रशासनिक-समिति   श्रेष्ठता-सूची   जिला-स्तरीय-समिति   जिला-पंचायत-राज-अधिकारी   समिति-के-सदस्य-सचिव   समिति   अध्यक्षता   परीक्षण   संस्तुति   नियुक्ति-पत्र   इच्छुक-अभ्यर्थी   नियुक्ति-प्रक्रिया   Pratapgarh   District-Magistrate   Panchayat-Assistant   Accountant-Cum-Data-Entry-Operator   Vacant-Positions   Selection   Schedule   Application-Form   Invitation   Gram-Panchayat   Information-Notice   Announcement   District-Panchayat-Raj   Development-Block-Office   Merit-List   Administrative-Committee   Eligibility-List   District-Level-Committee   District-Panchayat-Raj-Officer   Committee-Secretary   Committee   Chairmanship   Examination   Approval   Appointment-Letter   Interested-Candidate   Recruitment-Process

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें