रानीगंज के पूर्व विधायक धीरज ओझा द्वारा वर्तमान विधायक आर के वर्मा के विरुद्ध हाई कोर्ट लखनऊ में दायर याचिका के विरुद्ध आर के वर्मा को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने लगाया जुर्माना !
लखनऊ हाईकोर्ट में पूर्व विधायक अभय कुमार ओझा उर्फ धीरज ओझा बनाम राकेश कुमार वर्मा मामले में हाईकोर्ट ने रानीगंज के विधायक डॉ आर के वर्मा पर 15 हजार का जुर्माना लगाया है, आगामी तारीख 1 अगस्त को हाईकोर्ट इस मामले में सुना सकता है अपना आखिरी फैसला !
आपको बता दे हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद विधायक डॉ आर के वर्मा लिए थे सुप्रीम कोर्ट की शरण लेकिन वहां भी नहीं मिली कोई राहत ! रानीगंज में बड़े फेरबदल की संभावना ! अब विधायकी मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई होगी हुई तेज, रानीगंज की जनता को हाई कोर्ट के एक आखिरी फैसले का इंतजार !
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya