This website uses cookies to ensure you get the best experience.

मोदी की पहली कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला

मोदी की पहली कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला

राजनीति

  •  10 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  5 Min Read
  •  23
  •  0

भारत देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सीधे एक्शन में आ गए। शपथ ग्रहण समारोह के दूसरे दिन ही मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्री के साथ पहली बैठक की।मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे हुई। सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाले और अपना फैसला सुनाया। इस बैठक के दौरान कहीं अहम फैसले लिए गए जिसमें सबसे बड़ा फैसला गरीबों के लिए लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे घर -

आज बैठक में गरीबों के आवास के लिए अहम फैसले लिए गए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए घर बनाया जाएगा। सरकार ऐसे लोगों के लिए 3 करोड़ घर बनाने जा रही है। इन घरों में इन घरों में शौचालय, एलपीजी कनेक्शन ,बिजली कनेक्शन, नल की व्यवस्थाएं मिलेगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पिछले 10 सालों में गरीबों के लिए 4.21 करोड़ घर बनाए हैं। कैबिनेट मंत्रियों ने 3 करोड़ घर बनाने के फैसले पर मोहर लगा दी है और सरकार इनके निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी।


किसान सम्मान निधि की 17 वी किस्त जारी  

प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है उन्होंने किसान सम्मन निधि वाली फाइल पर साइन कर दिए हैं इस फैसले से करीब 9 करोड़ किसानों को फायदा होगा और उनके खाते में 20000 करोड रुपए जाएंगे। कार्यभार संभालते ही मोदी ने सबसे पहले सौगात देश के किसानों को दी है। किसान सम्मन निधि के अंतर्गत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 20000 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है। 2019 में पीएम मोदी ने किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए किसान सम्मन निधि की शुरुआत की थी इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना ₹6000 दिए जाते हैं। 6000 की यह किस्त एक साथ न देकर बल्कि 2000 - 2000 करके दी जाती है। 
किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लोकसभा चुनाव के दौरान ही पीएम मोदी ने कहा था कि "तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में बड़े फैसले लूंगा तैयारी करके बैठा हूं। 

बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि 2019 के मुकाबले 63 सीटे कम है ,लेकिन पीएम मोदी का जोश पहले की तरह ही बरकरार है। पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा है कि एनडीए के तीसरे कार्यकाल में देश कई बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगा। नई सरकार की पहली बैठक में गरीबों एवं जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री की तरफ से काफी राहत एवं खुशी मिली हैं।

  प्रधानमंत्री-मोदी   कैबिनेट-बैठक   पहली-बैठक   आवास-योजना   शहरी-क्षेत्र   ग्रामीण-क्षेत्र   गरीब-लोग   3-करोड़-घर   शौचालय-सुविधा   एलपीजी-कनेक्शन   बिजली-कनेक्शन   जल-आपूर्ति   10-साल   4.21-करोड़-घर   निर्माण-के-लिए-समर्थन   किसान-सम्मान-निधि   17वीं-किस्त   किसान   ₹20   000-करोड़   आर्थिक-समृद्धि   प्रतिबद्धता   भाजपा   2024-लोकसभा-चुनाव   सबसे-बड़ी-पार्टी   तीसरा-कार्यकाल   नया-अध्याय   गरीबों-और-आवश्यकताओं-के-लिए-राहत   Prime-Minister-Modi   Cabinet-meeting   first-meeting   housing-scheme   urban-areas   rural-areas   poor-people   3-crore-houses   toilet-facilities   LPG-connection   electricity-connection   water-supply   10-years   4.21-crore-houses   support-for-construction   Kisan-Samman-Nidhi   17th-installment   farmers   ₹20   000-crore   economic-prosperity   commitment   BJP   2024-Lok-Sabha-elections   largest-party   third-term   new-chapter   relief-for-poor-and-needy   India-News

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें