This website uses cookies to ensure you get the best experience.

विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजनीति

  •  13 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  3 Min Read
  •  35
  •  0

प्रयागराज, 13 जून: चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पूजा पाल पर लोकसभा चुनाव को लेकर कई गलत पोस्टें की गईं, जिसके चलते उन्होंने धूमनगंज थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

विधायक पूजा पाल का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनके सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की बात को लेकर तमाम तरह की टिप्पणियां की गईं। इसके अलावा, उनकी शादी को लेकर भी अभद्र टिप्पणियां की गईं हैं। पूजा पाल ने पहले ही इस मामले में सफाई पेश की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

इस मामले में पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में मोनू यादव, रवि राज यादव, सोनू, देवराज सिंह, पंकज निषाद और आदर्श के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स के साथ शिकायत दर्ज कराई। इन सभी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने बताया कि विधायक पूजा पाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियों और पोस्टों की विस्तृत जांच की जा रही है।

पूजा पाल ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की जा रही अभद्र टिप्पणियों और गलत पोस्टों को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे इस तरह की नकारात्मक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के पक्ष में हैं।

  प्रयागराज   पूजा-पाल   समाजवादी-पार्टी   सपा-विधायक   अभद्र-टिप्पणी   सोशल-मीडिया   लोकसभा-चुनाव   भाजपा-में-शामिल-होने-की-अफवाह   धूमनगंज-थाना   मुकदमा-दर्ज   मोनू-यादव   रवि-राज-यादव   सोनू   देवराज-सिंह   पंकज-निषाद   आदर्श   आईटी-अधिनियम   एसीपी-वरुण-कुमार   कानूनी-कार्रवाई   सोशल-मीडिया-पोस्ट   Prayagraj   Pooja-Pal   Samajwadi-Party   SP-MLA   offensive-comments   social-media   Lok-Sabha-election   BJP-joining-rumors   Dhoomanganj-police-station   case-filed   Monu-Yadav   Ravi-Raj-Yadav   Sonu   Devaraj-Singh   Pankaj-Nishad   Adarsh   IT-Act   ACP-Varun-Kumar   legal-action   social-media-posts

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें