प्रयागराज, 13 जून: चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पूजा पाल पर लोकसभा चुनाव को लेकर कई गलत पोस्टें की गईं, जिसके चलते उन्होंने धूमनगंज थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
विधायक पूजा पाल का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनके सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की बात को लेकर तमाम तरह की टिप्पणियां की गईं। इसके अलावा, उनकी शादी को लेकर भी अभद्र टिप्पणियां की गईं हैं। पूजा पाल ने पहले ही इस मामले में सफाई पेश की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
इस मामले में पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में मोनू यादव, रवि राज यादव, सोनू, देवराज सिंह, पंकज निषाद और आदर्श के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स के साथ शिकायत दर्ज कराई। इन सभी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने बताया कि विधायक पूजा पाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियों और पोस्टों की विस्तृत जांच की जा रही है।
पूजा पाल ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की जा रही अभद्र टिप्पणियों और गलत पोस्टों को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे इस तरह की नकारात्मक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के पक्ष में हैं।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya