This website uses cookies to ensure you get the best experience.

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का एक्शन शुरू

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का एक्शन शुरू

राजनीति

  •  03 Aug 2024
  •  शिवंलेख
  •  2 Min Read
  •  66
  •  0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस प्रशासन में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी मीडिया से दूरी बना रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, और अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि थानों में पहुंचे मीडिया कर्मियों को पूरी जानकारी प्रदान की जाए और सभी अधिकारी मीडिया कर्मियों के साथ मृदुल व्यवहार करें।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि योग्य और काबिल इंस्पेक्टरों को थानों की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने और उन्हें सूचनाएं प्रदान करने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को तलब करना शुरू कर दिया है और प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

  लोकसभा-चुनाव   मुख्यमंत्री-योगी-आदित्यनाथ   एक्शन   डीजीपी   पुलिस-अधीक्षक   थाना-प्रभारी   सख्त-कार्रवाई   मीडिया   मुख्य-सचिव   गृह-सचिव   अपर-मुख्य-सचिव   बैठक   मृदुल-व्यवहार   काबिल-इंस्पेक्टर   थाने-की-जिम्मेदारी   Lok-Sabha-elections   Chief-Minister-Yogi-Adityanath   action   DGP   Superintendent-of-Police   Station-In-charge   strict-action   media   Chief-Secretary   Home-Secretary   Additional-Chief-Secretary   meeting   courteous-behavior   capable-inspectors   police-station-responsibility

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें