गोरखपुर, 12 जून: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार से पांच दिवसीय यात्रा पर गोरखपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग में हिस्सा लेंगे और स्वयंसेवकों को विकास की दिशा में मार्गदर्शन देंगे। भागवत 16 जून तक गोरखपुर में रहेंगे और 17 जून को प्रस्थान करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, भागवत इस प्रवास के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली हार पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं, हालांकि अभी ऐसा कोई कार्यक्रम निश्चित नहीं है। कार्यकर्ता विकास वर्ग कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, जो जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है, में 3 जून से चल रहा है। भागवत बुधवार की देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और 16 जून तक यहीं प्रवास करेंगे।
13 जून को भागवत कार्यकर्ता विकास वर्ग में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के कानपुर, गोरक्ष प्रांत, अवध और काशी प्रांत के लगभग 280 कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। सभी प्रतिभागियों का पूरा समय विद्यालय परिसर में ही व्यतीत होगा, जिसमें उनके रहने-खाने की व्यवस्था भी शामिल है। इस दौरान वे बाहरी संपर्क में नहीं रहेंगे।
भागवत अपने प्रवास के दौरान संघ के पदाधिकारियों के साथ संगठन की आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करेंगे और उनकी रणनीतियाँ साझा करेंगे। भागवत के साथ क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक रमेश और क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल भी उपस्थित रहेंगे।
गोरखपुर में सरसंघचालक मोहन भागवत का यह छठा दौरा है। इससे पहले वह 20 मार्च 2022 को गोरक्ष प्रांत के स्वयंसेवकों की बैठक में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को अधिक सक्रिय बनाकर संगठन को और मजबूत करना है।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya