भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। आज उनका शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे संपन्न हुआ। 9 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद एनडीए गठबंधन के अलग-अलग सांसदों ने भी शपथ ली।
प्रधानमंत्री पद की शपथ
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए कहा, "मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्य रखूंगा। मैं संघ के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय संघ के प्रधानमंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा, उसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को तब के सिवाय जबकि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्य के सम्यक निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो, मैं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा।"
शपथ ग्रहण समारोह की प्रमुख झलकियां
शपथ ग्रहण समारोह में न्याय व्यवस्था, राजनीति, खेल, सिनेमा और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख दिग्गज मौजूद रहे। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ ली है। इससे पहले इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने भी तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था।
मोदी के बाद राजनाथ सिंह और तीसरे नंबर पर अमित शाह ने शपथ ग्रहण की। 2019 की तरह ही इस बार भी शपथ ग्रहण का क्रम रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की, जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर भाजपा समर्थकों ने उत्सव मनाया। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए देश-विदेश से मेहमान नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन पहुंचे। राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के नेता और फिल्म स्टार जैसे शाहरुख खान, अक्षय कुमार, राजकुमार हिरानी और रजनीकांत भी शामिल हुए। इसके अलावा, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ समारोह में पहुंचे।
नरेंद्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली है, जिन्होंने भी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद पर कार्य किया था।
नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अमित शाह के बाद नितिन गडकरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। इसके साथ ही मोदी 3.0 का आगाज हो गया।
LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya