This website uses cookies to ensure you get the best experience.

नरेंद्र मोदी की टीम में राजनाथ और जयंत तय,दलित चेहरों को भी मिल सकती है जगह

नरेंद्र मोदी की टीम में राजनाथ और जयंत तय,दलित चेहरों को भी मिल सकती है जगह

राजनीति

  •  06 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  2 Min Read
  •  24
  •  1

हाइलाइट्स

  • यूपी में मंत्रियों की संख्या कम रह सकती है

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी तीसरी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं। इसी के साथ मोदी-3.0 के लिए बनने वाले टीम के चेहरों को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। खुद मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यूपी में बड़ा झटका लगा है और उसके सात केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि सांसदों की संख्या घटने के बाद क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी का प्रतिनिधित्व बरकरार रहेगा। यूपी से कई नये चेहरों का केंद्र में मंत्री बनना तय है

यूपी में मंत्रियों की संख्या कम रह सकती है

यूपी से मोदी-2.0 में मोदी और राजनाथ सिंह सहित 13 सदस्य थे। माना जा रहा है कि पहले के मुकाबले इस बार यूपी से मंत्रियों की संख्या कुछ कम रह सकती है। यूपी में विधानसभा चुनाव भी अब 2027 में होने हैं, इसलिए फिलहाल कोई जल्दबाजी भी नहीं है। दलित चेहरों को भी जगह मिल सकती है। जहां तक नई टीम का सवाल है तो यूपी से क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण साधने के साथ ही नये और पुराने चेहरों में संतुलन बिठाने की चुनौतियां भी होंगी।

  नरेंद्र-मोदी   टीम   राजनाथ   जयंत   दलित   चेहरों   मिल-सकती-है   जगह   Narendra-Modi   team   Rajnath   Jayant   Dalit   faces   could-get   place

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें