This website uses cookies to ensure you get the best experience.

सर्राफा कारोबारियों का उत्पीड़न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: मंत्री नन्दी

सर्राफा कारोबारियों का उत्पीड़न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: मंत्री नन्दी

राजनीति

  •  03 Aug 2024
  •  शिवंलेख
  •  4 Min Read
  •  76
  •  0

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने शुक्रवार को करछना के कौवा बाजार में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित महासम्मेलन में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सर्राफा कारोबारियों को एकजुट होने का आह्वान किया और आश्वासन दिया कि उनके उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सम्मेलन में स्वर्णकार समाज ने अधिक से अधिक सर्राफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस दिलाने की मांग की तथा मंत्री नन्दी को ज्ञापन सौंप कर स्वर्णकार आयोग के गठन की भी मांग की।

मंत्री नन्दी ने सम्मेलन में सर्राफा कारोबारियों से बातचीत करते हुए कहा, "संघे शक्ति कलियुगे अर्थात कलियुग में संगठन शक्ति ही प्रधान है। जब संगठन मजबूत होता है और अपनी आवाज उठाता है, तो सरकार और उसके प्रतिनिधि उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं और उनका निस्तारण करते हैं।" उन्होंने सर्राफा कारोबारियों और स्वर्णकार समाज के लोगों से अपील की कि वे एकजुट रहें और हर समस्या का मजबूती से सामना करें।

उन्होंने बताया कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का बोलबाला था, जो सर्राफा कारोबारियों और अन्य व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे। लेकिन योगी सरकार में कानून का राज स्थापित किया गया है और अब इस तरह के अपराधी सलाखों के पीछे हैं या कहीं और हैं। मंत्री नन्दी ने स्पष्ट किया कि अगर कोई अधिकारी, कर्मचारी, गुंडा या बदमाश किसी सर्राफा कारोबारी का उत्पीड़न करता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कौवा बाजार में आयोजित स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी

स्वर्णकार समाज और ज्वैलर्स एसोसिएशन के महासम्मेलन में सर्राफा कारोबारियों ने मंत्री नन्दी को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अधिक से अधिक सर्राफा कारोबारियों के शस्त्र लाइसेंस बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह मध्य प्रदेश में स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना की गई है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में स्वर्णकार आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने धारा 411, 412 के संबंध में पुलिस द्वारा पूरी छानबीन के बाद ही सर्राफा व्यवसायी पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही जीएसटी को सरल करने और स्वर्णकार समाज के लोगों को मुद्रा योजना का लाभ दिलाए जाने की भी मांग की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा, जिला संरक्षक दिनेश कुमार स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष सुमित सोनी, कृपा शंकर सोनी, जितेंद्र कुमार सोनी, कुलदीप स्वर्णकार आदि पदाधिकारीगण एवं सर्राफा कारोबारी उपस्थित रहे।

  सर्राफा-कारोबारी   उत्पीड़न   नन्द-गोपाल-गुप्ता-नन्दी   स्वर्णकार-समाज   ज्वैलर्स-एसोसिएशन   शस्त्र-लाइसेंस   स्वर्णकार-आयोग   उत्तर-प्रदेश-सरकार   सम्मेलन   कानून-का-राज   ज्ञापन   जीएसटी   मुद्रा-योजना   सुरक्षा   महासम्मेलन   Jewelry-traders   harassment   Nand-Gopal-Gupta-Nandi   Goldsmith-community   Jewelers-Association   firearm-license   Goldsmith-Commission   Uttar-Pradesh-government   conference   rule-of-law   memorandum   GST   Mudra-scheme   security   mega-conference

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें