This website uses cookies to ensure you get the best experience.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद की मांग को लेकर क्या बोले चिराग पासवान ?

केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद की मांग को लेकर क्या बोले चिराग पासवान ?

राजनीति

  •  08 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  6 Min Read
  •  42
  •  0

लोकसभा चुनाव में बेहतर परफॉर्मेंस के बाद चिराग पासवान काफी सुर्खियों में है, हर तरफ उनकी चर्चाएं हो रही हैं। लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान 5 सीटों से चुनाव में खड़े थे,जिसमें उन्होंने पांच में पांच सीट पर जीत हासिल की है।
कहां जा रहा है कि एन डी ए सरकार मे अपनी पार्टी के लिए चिराग पासवान दो-तीन कैबिनेट पदों की मांग कर रहे हैं। इस बात को खारिज करते हुए इस पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि,

" मैंने मंत्री पद की कोई मांग नहीं की है और ना ही ऐसी कोई मांग हो सकती है ,क्योंकि हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है । यह विशेष अधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वह अपनी मंत्री मंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं।”

चिराग ने संसद में एनडीए के शक्ति  प्रदर्शन के दौरान जोरदार भाषण दिया।चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने खुलकर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीता गया है,और यह गर्व की बात है।चिराग ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि एनडीए को जो जीत हासिल हुई है उसका श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है। चिराग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान है और यह बात पूरी दुनिया जानती है। कल एनडीए घटक दल की बैठक थी इस बैठक में एनडीए के तमाम नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह, चिराग पासवान,नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए घटक दल के नेता मंत्रिमंडल में मौजूद थे। चिराग पासवान चुने गए एल जे पी संसदीय दल के नेता। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख व हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान को उनकी पार्टी ने संसदीय दल का नेता चुन लिया है । शुक्रवार सुबह दिल्ली में लोजपा (राम विलास) के नेताओं के बीच बैठक हुई इसके बाद सर्वसम्मति से चिराग पासवान को संसदीय दल का नेता चुना गया है।


लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम एनडीए के पक्ष में आया है पर इस बार भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है और घटक दलों के साथ एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया है और प्रधानमंत्री पद की वह लगातार तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में से सरकार चलेगी जिसमें भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है। चिराग पासवान ने मंत्री पद की मांग को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है उन्होंने इंडिया सरकार में अपनी पार्टी द्वारा कैबिनेट की मांग की खबरों को खारिज कर दिया है उन्होंने कहा है कि हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। कल एनडीए के नेताओं की बैठक थी।प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही एनडीए को बहुमत मिला है।कल इंडिया के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है। चिराग ने पीएम मोदी को दिया जीत का सारा क्रेडिट।


चिराग ने प्रधानमंत्री को जीत का क्रेडिट देते हुए कहा है कि  लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि प्रधानमंत्री की वजह से ही एनडीए को यह जीत मिला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उन्हीं की वजह से एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है।

  केंद्रीय-मंत्रिमंडल   मंत्री-पद   मांग   चिराग-पासवान   demand   Central-Cabinet   ministerial-position   Chirag-Paswan   statement   बोले   कहा   सवाल   जवाब   योगी   नेता   राजनीति   politics   leader   Yogi

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें