प्रयागराज: पुलिस लाइन में आयोजित 28वीं अंतर जनपदीय वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुरुष और महिला वर्ग में कई मैच खेले गए। महिला वर्ग के पहले राउंड में प्रयागराज और महोबा की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें प्रयागराज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महोबा की टीम को 1-0 से हराया। वहीं, दूसरे मैच में प्रतापगढ़ की टीम ने बांदा की टीम को मात दी।
दूसरी पाली में पुरुष वर्ग के मुकाबले में प्रयागराज कमिशनरेट की टीम और महोबा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। एसीपी पुष्कर वर्मा ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए प्रयागराज कमिशनरेट के पक्ष में खेल को मोड़ दिया। एसीपी पुष्कर वर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 गोल किए, जबकि बाकी खिलाड़ियों ने 1-1 गोल कर 6-0 से जीत दर्ज की।
शाम को हुए सेमीफाइनल मैच में भी प्रयागराज कमिशनरेट की टीम ने बांदा की टीम को बुरी तरह पराजित किया। इस मैच में भी एसीपी पुष्कर वर्मा ने अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया और 2 गोल किए, जबकि बाकी खिलाड़ियों ने 1-1 गोल किया। इस तरह, प्रयागराज कमिशनरेट की टीम फाइनल में पहुंच गई है।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya