This website uses cookies to ensure you get the best experience.

जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

खेलकूद

  •  20 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  4 Min Read
  •  68
  •  0

प्रतापगढ़। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जनपद में खेलों के अवस्थापना और विकास की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बैठक की शुरुआत करते हुए जनपद में खेलों के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से युवाओं को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जा सकता है। बैठक में जनपद में खेलों के क्षेत्र में विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई और इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।

समिति के सदस्यों ने जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में अधिक से अधिक धनराशि उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से अपील की कि वे इस दिशा में सहयोग करें ताकि खेलों के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि जुटाई जा सके।

बैठक में जनपद में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन और खेल सुविधाओं के विकास के लिए विस्तृत योजनाओं पर चर्चा हुई। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, विधायक सदर प्रतिनिधि पिंटू, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रघुराज बहादुर सिंह, हाकी प्रतापगढ़ के प्रतिनिधि आदम कुरेशी, क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनपद में खेलों के विकास के लिए सभी संबंधित विभागों के समन्वय से ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके और प्रतापगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो।

  Pratapgarh-district   District-Sports-Development-and-Promotion-Committee-meeting   District-Magistrate-Sanjeev-Ranjan   sports-development   youth-empowerment   sports-infrastructure   funding-allocation   sports-competitions   stadium-facilities   drinking-water-provision   CCTV-installation   coordination-among-departments   sports-talent-promotion   national-and-international-recognition.   प्रतापगढ़-जिला   जिला-खेल-विकास-और-प्रोत्साहन-समिति-बैठक   जिलाधिकारी-संजीव-रंजन   खेल-विकास   युवा-सशक्तिकरण   खेलों-का-बुनियादी-ढांचा   वित्तीय-आवंटन   खेल-प्रतियोगिताएँ   स्टेडियम-सुविधाएँ   पेयजल-प्राविधान   सीसीटीवी-स्थापना   विभागों-के-बीच-समन्वय   खेल-प्रतिभाओं-को-प्रोत्साहन   राष्ट्रीय-और-अंतरराष्ट्रीय-पहचान।

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें