This website uses cookies to ensure you get the best experience.

टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ के बाद नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर

टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ के बाद नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर

खेलकूद

  •  03 Jun 2024
  •  शिवंलेख
  •  2 Min Read
  •  54
  •  0

इस वक्त क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर यहआ रही है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने जा रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई चाहती है, गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने। इसलिए बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को प्रपोजल भी भेजा था। दरअसल  T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है, इसलिए बीसीसीआई को नए कोच की तलाश थी और उनमें गौतम गंभीर का नाम आगे आ रहा था।

फिलहाल नए कोच की चर्चा  पर चुप्पी तोड़ते हुए गौतम गंभीर ने कहा की - भारतीय टीम का हेड कोच बनने से ज्यादा गौरव पूर्ण बात और क्या हो सकती है। जिससे साबित होता है उन्होंने बीसीसीआई का प्रपोजल एक्सेप्ट किया है, और भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के नए हेड कोच बनेंगे।    

नए कोच  का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा। हाल ही में गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (के के आर) को उसका तीसरा खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई है जिसके बाद उनका नाम और भी चर्चा में है। गौतम गंभीर को नए हेड कोच के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है के के आर की जीत के बाद गंभीर की चर्चाएं और ज्यादा हो गई है।

  टीम-इंडिया   राहुल-द्रविड़   हेड-कोच   गौतम-गंभीर   Team-India   Rahul-Dravid   head-coach   Gautam-Gambhir

कृपया अपने विचार साझा करें :

समाचार खोजें